
पैरामाउण्ट एकेडमी में बनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोमावर को दी पैरामाउण्ट एकेडमी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों की अन्तर्निहित चेतना को उभार कर सामने लाने के लिए पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र - छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने पृथ्वी दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है ।पृथ्वी दिवस 2024 का विषय " ग्रह बनाम प्लास्टिक " है। यह विषय ग्रह के पारिस्थितिक तंत्र की मरम्मत और उपचार, जलवायु परिवर्तन से निपटने और जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया है ।हमारा दायित्व है कि हम प्राकृतिक पर्यावरण को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाए ,वृक्ष बचाएं ,जल को संरक्षित रखें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन लोभवश भोग के लिए न करें बल्कि अपनी जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सिर्फ सदुपयोग के लिए करें । उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी